GDS Document Verification 2025 : तैयार रखे यह Document List , जीडीएस डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू

GDS Document Verification 2025 : ग्रामीण डाक सेवक के कुल 21,413 के प्रथम चरण की मेरिट लिस्ट जारी की गई है इसमें कुल वैकेंसी से अधिक उम्मीदवारों को सिलेक्ट किया गया है जिनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजे जा रहे हैं और दिए गए समय के अंदर उन्हें GDS Document Verification 2025 करवाना होगा इसके लिए GDS Document Verification list 2025 आपको पता होना चाहिए ताकि समय रहते आप इसको उपस्थित कर सके और अपना सिलेक्शन करवा सकें ।

21 मार्च 2025 को पहले चरण की मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद बहुत स्टूडेंट सिलेक्ट भी हुए हैं और कुछ रिजेक्ट भी हुए और ऐसे में जो विद्यार्थी सेलेक्ट हुए हैं उनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2025 तक निर्धारित की गई है इसके पहले पहले सभी को बुलाए गए सेंटर पर उपस्थित होगा दस्तावेज सत्यापन करना होगा ।

GDS Document Verification 2025
GDS Document Verification 2025

GDS Document Verification 2025 : Overview

Article NameGDS Document Verification 2025
Post NameIndia Post GDS (Gramin Dak Sevak)
Total Vacancy21,413
1st Merit ListReleased
GDS Document Verification 2025 Date (1st Round Last Date)7 April 2025

GDS Document Verification 2025 Date

ग्रामीण डाक सेवक 2025 की भर्ती में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2025 है और इसके बीच में सभी पास हुए कैंडिडेट को ईमेल अथवा मोबाइल पर मैसेज जाएगा उसके बाद उन्हें अपने पोस्टल डिविजन में उपस्थित होकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा ।

ग्रामीण डाक सेवक डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के लिए आपको अधिक इंतजार नहीं करना है आपको अंतिम तिथि से पहले पैसे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना है चाहे आपका ईमेल अथवा मैसेज आए अथवा ना आए आपको अपने डिवीजन पोस्ट पर उपस्थित होकर यह प्रक्रिया पूरी कर लेनी है ।

GDS Document Verification list 2025

ग्रामीण डाक सेवक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट आपको अपने पास उपस्थित रखना है और जहां तक संभव हो Digilocker पर अकाउंट बनाकर रखें क्योंकि वेरिफिकेशन के दौरान यह चीज ऑनलाइन चेक की जाती है । डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान लगने वाले सभी दस्तावेज की सूची निम्न है-

  • SSE Marks Sheet (10th Marksheet)
  • Identity proof
  • Caste Certificate (Central)
  • PWD Certificate (If Applicable)
  • EWS Certificate (If Applicable)
  • Aadhaar Card
  • Registered Mobile / Email
  • Photographs
  • Medical Fitness ( Format Given Below )

आपको सभी ओरिजिनल दस्तावेज ले जाने हैं और साथ ही साथ इसकी दो फोटोकॉपी करवा कर उसे स्वप्रमाणित करके ले जाना है क्योंकि यह वहां पर आपको जमा कर रहा होगा ।

Important Links

GDS Document 2nd Merit list 2025Available Soon
Medical Certificate (Format)Download
Official WebsiteClick Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top