RRB ALP CBT-2 Admit Card 2025 : ALP CBT-2 Exam Date Out ,19,20 march 2025

RRB ALP CBT-2 Admit Card 2025 : RRB ALP एडमिट कार्ड 2025 उन सभी अभ्यर्थियों के लिए रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा जिन्होंने RRB ALP CBT-1 परीक्षा पास किया. नवीनतम नोटिस के अनुसार RRB ALP CBT-2 Exam Date Out हो चुका है और परीक्षा 19 और 20 मार्च 2025 को आयोजित कराई जाएगी . RRB ALP परीक्षा भारतीय रेलवे में अपना करियर बनाने की उम्मीदवारों के लिए एक प्रवेश परीक्षा है.

RRB ALP CBT-2 Admit Card 2025
RRB ALP CBT-2 Admit Card 2025

जैसा कि आप सभी को पता है रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से इस साल असिस्टेंट सहायक लोको पायलट {ALP} के 18799 खाली पदों को भरने की घोषणा की गई है जिसके लिए RRB ALP CBT-1 की परीक्षा 25 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक आयोजित कराई गई थी जिसका रिजल्ट अब कभी भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा और वही रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से RRB ALP CBT-2 परीक्षा तिथि जारी कर दिया गया है जो की 19 और 20 मार्च 2025 को आयोजित होने जा रही है इस परीक्षा में वही उम्मीदवार बैठने के पात्र होंगे जो सहायक लोको पायलट के प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा में पास होंगे.

RRB ALP CBT-2 Admit Card 2025

एडमिट कार्ड जारी होने से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से 9 मार्च 2025 को RRB ALP CBT-2 सिटी इंटीमेशंस ली जारी किया जाएगा जिसमें अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर और संबंधित परीक्षा तिथियां के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे RRB ALP CBT-2 Admit Card 2025 परीक्षा से 3 से 4 दिन पहले रेलवे भर्ती बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा जो की 14 मार्च 2025 को एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

प्रवेश पत्र RRB ALP 2024 परीक्षा केवल उन अभ्यार्थियों के लिए जारी की जाएगी जिन्होंने 18799 सहायक लोको पायलट {ALP} के लिए आवेदन किया था उम्मीदवार अपने लोगों क्रैडेंशियल के माध्यम से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

RRB ALP CBT-2 Admit Card 2025 Highlight-

संगठन का नामरेलवे भर्ती बोर्ड{RRB}
परीक्षा का नामअसिस्टेंट लोको पायलट {ALP]
परीक्षा तिथि19 एवं 20 मार्च 2025
कुल पदों की संख्या18799
परीक्षा शहर की सूचना9 मार्च 2025
कैटिगरीएडमिट कार्ड
RRB ALP CBT-2 Admit Card 2025 Date14 मार्च 2025
RRB ALP CBT-1 Result 2024Feb 2025
परीक्षा मोडकंप्यूटर बेस्ड टेस्ट {CBT}
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.rrbcdg.gov.in/

RRB ALP Result 2025 {CBT-1} चेक करने के लिए क्लिक करें

आरआरबी ALP एडमिट कार्ड 2025 पर अंकित विवरण-

  • उम्मीदवार का नाम
  • फोटो और हस्ताक्षर
  • रोल नंबर
  • पंजीकरण संख्या
  • जन्मतिथि
  • परीक्षा तिथि और समय
  • परीक्षा पाली
  • रिपोर्टिंग समय
  • परीक्षा केंद्र का नाम
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • सामान्य निर्देश इत्यादि.

आरआरबी क्षेत्रीय वेबसाइट-

वर्तमान समय में रेलवे नियंत्रण बोर्ड {RRCB} के तहत 21 रेलवे भर्ती बोर्ड {RRB} कार्यरत है उम्मीदवार अपने संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइट पर अपने एडमिट कार्ड के बारे में अपडेट प्राप्त कर सकते हैं और वहीं से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं कुछ क्षेत्रीय वेबसाइट नीचे दिया गया है.

क्षेत्रों आधिकारिक वेबसाइट
आरआरबी रांची https://www.rrbranchi.gov.in/
आरआरबी अहमदाबाद https://www.rrbahmedaba.gov.in
आरआरबी अजमेर http://www.rrbajmer.gov.in/
आरआरबी इलाहाबाद https://www.rrballahada.gov.in/
आरआरबी बैंगलोर https://www.rrbbnc.gov.in/
आरआरबी भोपाल https://rrbbhopal.gov.in/
आरआरबी भुवनेश्वर https://rrbbbs.gov.in/
आरआरबी बिलासपुर http://www.rrbbilaspur.gov.in/
आरआरबी चंडीगढ़ https://www.rrbcdg.gov.in/
आरआरबी चेन्नई https://www.rrbchennai.gov.in/
आरआरबी गोरखपुर http://rrbgkp.gov.in/
आरआरबी गुवाहाटी https://www.rrbguwahati.gov.in/
आरआरबी जम्मू-श्रीनगर https://www.rrbjammu.nic.in/
आरआरबी कोलकाता https://www.rrbkolkata.gov.in/
आरआरबी मालदा https://www.rrbmalda.gov.in/
आरआरबी मुंबई https://www.rrbmumbai.gov.in/
आरआरबी मुजफ्फरपुर https://www.rrbmuzaffarpur.gov.in/
आरआरबी पटना https://www.rrbpatna.gov.in/
आरआरबी सिकंदराबाद https://rrbsecunderada.nic.in/
आरआरबी सिलीगुड़ी https://www.rrbsiliguri.gov.in/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “RRB ALP CBT-2 Admit Card 2025 : ALP CBT-2 Exam Date Out ,19,20 march 2025”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top