RRB NTPC Exam 2025 Date , Admit Card , Exam Date Release Download [email protected]

RRB NTPC Exam 2025 : भारतीय रेलवे की तरफ से निकल गई NTPC भर्ती में लगभग एक करोड़ से अधिक स्टूडेंट लगातार इंतजार कर रहे हैं कि RRB NTPC Exam 2025 Date क्या है ? , और आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2025 कब जारी होगा ? अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आपको जानकारी होनी अति आवश्यक है ताकि समय रहते तैयारी को कर सकें । परीक्षा से जुड़ी हर एक जानकारी चाहे वह एडमिट कार्ड को लेकर हो या फिर परीक्षा पैटर्न को लेकर आपको विस्तार से स्टार्ट कर में मिलने वाली है इसलिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें ।

परीक्षा कब तक होगी? : RRB NTPC Exam 2025 Date

RRB NTPC Exam 2025 की तारीख को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों की मानें तो यह अप्रैल से मई 2025 के बीच हो सकती है। कुछ लोग कह रहे हैं कि अप्रैल में RRB पैरामेडिकल भर्ती के बाद NTPC की बारी आएगी, तो कुछ का मानना है कि मई तक इंतजार करना पड़ सकता है। सच तो यह है कि रेलवे भर्ती बोर्ड अपने टाइम-टेबल का बॉस है, और जब तक ऑफिशियल नोटिफिकेशन नहीं आता, हम सब बस अंदाजे ही लगा सकते हैं। लेकिन एक बात पक्की है—जैसे ही डेट फाइनल होगी, रेलवे की वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर सबसे पहले अपडेट आएगा। तो अपनी आंखें और कान खुले रखें!

RRB NTPC Exam 2025 Admit Card

अब बात करते हैं उस चीज की, जिसके बिना परीक्षा हॉल में एंट्री मिलना नामुमकिन है—जी हां, एडमिट कार्ड! RRB NTPC Admit Card 2025 को लेकर खास खबर यह है कि यह परीक्षा से ठीक 4 दिन पहले रिलीज होगा। यानी अगर मान लें कि आपकी परीक्षा 15 अप्रैल को है, तो 11 अप्रैल से एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए तैयार रहें। इसके अलावा, परीक्षा सिटी की जानकारी 10 दिन पहले यानी 5 अप्रैल को मिल सकती है, ताकि आप ट्रैवल प्लान बना सकें।

How to Download RRB NTPC Admit Card 2025

एडमिट कार्ड डाउनलोड करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। बस इन स्टेप्स को फॉलो करें –

  1. वेबसाइट पर जाएं: अपने रीजन की RRB वेबसाइट (जैसे rrbcdg.gov.in) खोलें। हर रीजन की साइट अलग होती है, तो जिस रीजन से अप्लाई किया, उसी को चेक करें।
  2. लिंक ढूंढें: होमपेज पर “RRB NTPC Admit Card 2025” या ऐसा कुछ लिखा हुआ लिंक ढूंढें।
  3. लॉगिन करें: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें। पासवर्ड भूल गए हों तो टेंशन न लें, रिकवरी ऑप्शन होता है।
  4. डाउनलोड और प्रिंट: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आएगा। इसे डाउनलोड करें और कम से कम 2 प्रिंट निकाल लें—एक बैकअप के लिए।

टिप: एडमिट कार्ड पर अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा सेंटर और टाइमिंग अच्छे से चेक करें। अगर कुछ गड़बड़ लगे, तो तुरंत अपने रीजनल RRB ऑफिस से संपर्क करें।

आरआरबी एनटीपीसी के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सभी रेलवे रीजन के लिंक नीचे दिए गए हैं यहां से क्लिक करके आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे ।

RRB NTPC Exam Pattern 2025 : Syllabus

RRB NTPC की परीक्षा को समझना हो तो इसका पैटर्न देखना जरूरी है। CBT-1 (पहला चरण) स्क्रीनिंग टेस्ट होता है, जो क्वालिफाइंग होता है, लेकिन इसके मार्क्स फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ते। तो चलिए, इसे एक टेबल के जरिए आसान और मजेदार तरीके से समझते हैं:

सेक्शनसवालों की संख्यामार्क्स
जनरल अवेयरनेस (GK)4040
मैथ्स3030
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग3030
टोटल100100
  • टाइम: 90 मिनट (PwBD कैंडिडेट्स के लिए 120 मिनट)
  • नेगेटिव मार्किंग: हर गलत जवाब पर 1/3 मार्क्स कटेगा, तो सोच-समझकर जवाब देना!
  • लेवल: 10वीं और ग्रेजुएशन लेवल का, यानी ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं।

CBT-2 में सवाल 120 होंगे और थोड़ा डिटेल में टेस्ट होगा। कुछ पोस्ट्स के लिए स्किल टेस्ट या अपटीट्यूड टेस्ट भी होगा, लेकिन वो बाद की बात है। अभी CBT-1 पर फोकस करें!

RRB NTPC Exam 2025 आपके सपनों को सच करने का एक सुनहरा मौका है। 11,558 वैकेंसीज के लिए करीब 1.2 करोड़ लोग अप्लाई कर चुके हैं, तो कॉम्पिटिशन टफ है, लेकिन नामुमकिन नहीं। एडमिट कार्ड को लेकर टेंशन न लें, बस रेगुलर वेबसाइट चेक करते रहें और तैयारी में जुटे रहें। परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड, एक वैलिड ID और कॉन्फिडेंस साथ ले जाना न भूलें। तो तैयार हो जाइए, रेलवे की नौकरी आपका इंतजार कर रही है!

अगर कुछ पूछना हो, तो कमेंट में बताएं—हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे। शुभकामनाएं!

RRB NTPC Exam 2025 : Important Links

RRB NTPC Exam 2025 Admit CardCheck Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top